" तेजसां हि न वय: समीक्ष्यते ।' || Age doesn't matter of a glorious person.||तेजस्वी पुरुषों कि आयु नहीं देखी जाती है ।
" तेजसां हि न वय: समीक्ष्यते ।'
English Translation :
Age doesn't matter of a glorious person.
Hindi Translation :
तेजस्वी पुरुषों कि आयु नहीं देखी जाती है ।
क्षात्र् तेजो :
प्रतापी एवं तेजस्वी क्षत्रियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर अनेक मनुष्य उसके अनुयायी और सहायक हो जाते हैं। नेतृत्व ऐसे तेजस्वी क्षत्रियों का जन्मजात गुण होता है। मानसिक शौर्य के कारण उसका शरीर भी ऊर्जावान, स्फूर्तिवान तथा संघर्षशील रहता है। वीर भोग्या वसुंधरा स्वभाव वाले ऐसे नर सिंहो को अनेक अधिकार एवम् सत्ताए देखकर जनता उसका सम्मान करती है।
Kshatriya Tejas :
Impressed by the talent of the majestic and fiery Kshatriyas, many human beings become their followers .
Leadership is the inherent quality of such stunning Kshatriyas. Due to Intellectual bravery, their bodies also remains energetic, energetic and struggling. On seeing such male lions with heroic nature, people respect them.
English Translation :
Age doesn't matter of a glorious person.
Hindi Translation :
तेजस्वी पुरुषों कि आयु नहीं देखी जाती है ।
क्षात्र् तेजो :
प्रतापी एवं तेजस्वी क्षत्रियों की प्रतिभा से प्रभावित होकर अनेक मनुष्य उसके अनुयायी और सहायक हो जाते हैं। नेतृत्व ऐसे तेजस्वी क्षत्रियों का जन्मजात गुण होता है। मानसिक शौर्य के कारण उसका शरीर भी ऊर्जावान, स्फूर्तिवान तथा संघर्षशील रहता है। वीर भोग्या वसुंधरा स्वभाव वाले ऐसे नर सिंहो को अनेक अधिकार एवम् सत्ताए देखकर जनता उसका सम्मान करती है।
Kshatriya Tejas :
Impressed by the talent of the majestic and fiery Kshatriyas, many human beings become their followers .
Leadership is the inherent quality of such stunning Kshatriyas. Due to Intellectual bravery, their bodies also remains energetic, energetic and struggling. On seeing such male lions with heroic nature, people respect them.
Comments
Post a Comment